नई दिल्ली: कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने आज अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी. यह त्यौहारों के बाद पहला मौका था जब कंपनियों ने सेल्स रिपोर्ट दी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,53,435 इकाई पर रही. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 1,46,766 गाड़ियां बेची थीं.
ये भी पढ़ें-जीएसटी संग्रह अक्टूबर में गिर कर 95,380 करोड़ रुपये पर
मारुति सुजुकी ने बयान में कहा कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में भी उसकी बिक्री 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,44,277 इकाई रही. अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 1,38,100 वाहनों पर था.
अक्टूबर में अशोक लेलैंड की बिक्री 35 प्रतिशत गिरी
- हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 35 प्रतिशत गिरकर 9,857 वाहन रह गई.
- कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 15,149 वाहन बेचे थे.
- अशोक लेलैंड ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 37 प्रतिशत गिरकर 9,074 वाहनों पर रही, जो अक्टूबर 2018 में 14,341 इकाइयों पर थी.
टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अक्टूबर में 5 प्रतिशत घटी
- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,610 इकाइयों पर रही.
- पिछले साल अक्टूबर में उसने 13,245 वाहनों की बिक्री की थी.
- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 6 प्रतिशत गिरकर 11,866 इकाई पर रही.
- कंपनी ने अक्टूबर, 2018 में 12,606 वाहनों की बिक्री की थी.
एस्कॉर्ट् के ट्रैक्टरों की बिक्री अक्टूबर में 1.6 प्रतिशत बढ़ी
- कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट लिमिटेड की ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर महीने में 1.6 प्रतिशत बढ़कर 13,353 इकाई रही.
- एक साल पहले की इसी अवधि में उसने 13,140 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी.
- एस्कॉर्ट लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 1.3 प्रतिशत बढ़कर 13,034 इकाई रही.
- अक्टूबर 2018 में उसने 12,867 ट्रैक्टर बेचे थे.
बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 9 प्रतिशत गिरी
- बजाज ऑटो लिमिटेड की अक्टूबर महीने में कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरकर 4,63,208 इकाई रही.
- एक साल पहले के इसी महीने में कंपनी ने 5,06,699 वाहनों की बिक्री की थी.
- बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को बताया कि इस साल अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 2,78,776 वाहन रही.
- अक्टूबर 2018 में उसने 3,19,942 गाड़ियां बेची थीं. कंपनी ने कहा कि वाहनों के निर्यात में भी कमी आई है.
- अक्टूबर 2019 में वाहन निर्यात एक प्रतिशत गिरकर 1,84,432 इकाई पर रहा.
- एक साल पहले की इसी महीने उसने 1,86,757 वाहनों का निर्यात किया था.
एमजी मोटर ने अक्टूबर महीने में 3,536 एसयूवी हेक्टर बेची
- एमजी मोटर इंडिया ने अक्टूबर महीने में एसयूवी हेक्टर की 3,536 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है.
- हेक्टर की 38,000 इकाइयों की बुकिंग हो चुकी है.
- कंपनी ने 21,000 इकाइयों की बुकिंग मिलने के बाद जुलाई में बुकिंग बंद कर दी थी.
- कंपनी ने 29 सितंबर से हेक्टर की बुकिंग फिर से शुरू की है.
टीवीएस मोटर की बिक्री अक्टूबर में 19 प्रतिशत गिरी
- टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 18.83 प्रतिशत गिरकर 3,23,368 इकाई रह गई.
- एक साल पहले इसी महीने उसने 3,98,427 वाहनों की बिक्री की थी.
- कंपनी ने बयान में कहा कि अक्टूबर महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 19.81 प्रतिशत गिरकर 3,08,161 इकाई पर रही.
- अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 3,84,307 वाहन था.