दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट में क्षेत्र की वृद्धि को लेकर ठोस उपाय करे सरकार: वाहन उद्योग - Auto industry seeks bold fiscal measures in the Budget to revive growth

वाहन उद्योग ने सरकार से बजट में वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर घटाने, लिथियम आयन बैटरी सेल पर शुल्क समाप्त करने की मांग की है.

बजट में क्षेत्र की वृद्धि को लेकर ठोस उपाय करे सरकार: वाहन उद्योग
बजट में क्षेत्र की वृद्धि को लेकर ठोस उपाय करे सरकार: वाहन उद्योग

By

Published : Jan 12, 2020, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: वाहन उद्योग चाहता है कि सरकार आगामी आम बजट में क्षेत्र की वृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए कुछ ठोस राजकोषीय उपाय करे. इस समय वाहन उद्योग की रफ्तार सुस्त है. 2019 में वाहन उद्योग की बिक्री में पिछले दो दशक की सबसे अधिक गिरावट आई है.

उद्योग सूत्रों ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र की स्थिति सुधारने के लिए बजट में सरकार कुछ ठोस कदम उठाए.

वाहन उद्योग ने सरकार से बजट में वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर घटाने, लिथियम आयन बैटरी सेल पर शुल्क समाप्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-आरबीआई को 'सोना' पसंद है!

पिछले एक साल से बिक्री में लगातार गिरावट से जूझ रहे उद्योग ने सरकार से प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति लाने तथा पुराने वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए पुन: पंजीकरण शुल्क बढ़ाने की मांग की है.

सूत्रों ने कहा कि भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक उत्सर्जन घटाने की दृष्टि से एक सकारात्मक कदम है, लेकिन इससे वाहनों की लागत आठ से दस प्रतिशत बढ़ जाएगी. इससे सरकार का जीएसटी संग्रह भी बढ़ेगा.

उद्योग के एक सूत्र ने कहा, "इस अतिरिक्त लागत से मांग घटेगी. सभी को इससे लाभ हो, इसके लिए हमने सरकार से मांग की है कि बीएस-छह वाहनों पर जीएसटी की दर को अप्रैल से 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जाए."

सूत्र ने कहा कि जीएसटी कटौती का अधिकार जीएसटी परिषद को है और यह मामला बजट से सीधे नहीं जुड़ा है. लेकिन वाहन क्षेत्र में मांग बढ़ाने के लिए जीएसटी कटौती एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details