दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

NABFID के प्रबंध निदेशक, उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू - ministry of finance

वित्त मंत्रालय जल्द बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) को NABFID के प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति करने के बारे में सूचित करेगा. ब्यूरो इसके लिए विज्ञापन निकालेगा और चयन की प्रक्रिया शुरू करेगा.

वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय

By

Published : Nov 7, 2021, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) जल्द नवगठित विकास वित्त संस्थान राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (National Bank for Infrastructure Financing and Development-NABFID) के प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. पिछले महीने सरकार ने दिग्गज बैंकर के वी कामत को इस 20,000 करोड़ रुपये के विकास वित्त संस्थान का चेयरपर्सन नियुक्त किया है. यह संस्थान कोष की कमी से जूझ रहे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा.

सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय जल्द बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) को NABFID के प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति करने के बारे में सूचित करेगा. ब्यूरो इसके लिए विज्ञापन निकालेगा और चयन की प्रक्रिया शुरू करेगा. BBB सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए शीर्ष अधिकारियों की खोज करता है. बैंक के प्रबंध निदेशक अधिकतम 65 साल की उम्र तथा उप-प्रबंध निदेशक 62 साल की उम्र तक के लिए नियुक्त किए जाएंगे.

पढ़ें :व्हिसलब्लोअर का दावा निराधार, मई में ग्राहकों की सहमति के बिना दिए 84,000 ऋण: इंडसइंड बैंक

NABFID कानून, 2021 के तहत संस्थान में एक प्रबंध निदेशक और तीन उप-प्रबंध निदेशक हो सकते हैं. सरकार ने इसमें 20,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी के ऊपर 5,000 करोड़ रुपये का अनुदान देने की प्रतिबद्धता जताई है.

सरकार पहले वित्त वर्ष के अंत तक अनुदान देगी. सरकार बहुपक्षीय संस्थानों, सॉवरेन संपदा कोषों तथा अन्य विदेशी कोषों से कर्ज के लिए 0.1 प्रतिशत की रियायती दर पर गारंटी भी देगी.

विकास वित्त संस्थान (DFI) की स्थापना एक सांविधिक निकाय के रूप में की गई है. यह लंबी अवधि, निचले मार्जिन तथा बुनियादी ढांचा वित्तपोषण की जोखिम वाली प्रकृति से होने वाली विफलता के समाधान में मदद करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details