दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

2 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी एप्पल

इस साल एप्पल के शेयरों में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि कंपनी ने चीन में फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है जो आईफोन का उत्पादन करती हैं और कोरोना वायरस महामारी के बीच इसकी खुदरा बिक्री बंद हो गई है.

By

Published : Aug 19, 2020, 9:54 PM IST

2 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी एप्पल
2 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी एप्पल

न्यूयॉर्क: आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल 2 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर के बाजार मूल्य का दावा करने वाली पहली अमेरिकी कंपनी है. एप्पल ने यह अपने 1 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंचने के दो साल के भीतर ही कर दिखाया.

इस साल एप्पल के शेयरों में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि कंपनी ने चीन में फैक्ट्रियों को बंद कर दिया है जो आईफोन का उत्पादन करती हैं और कोरोना वायरस महामारी के बीच इसकी खुदरा बिक्री बंद हो गई है.

एप्पल बिग टेक कंपनियों के एक समूह के मोर्चे पर रहा है जो तेजी से लोगों के जीवन और शेयर बाजार को ले रहे हैं. सिर्फ पांच कंपनियां एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक और गूगल की मूल कंपनियां एसएंडपी 500 के संपूर्ण मूल्य का लगभग 23% है.

दिसंबर 2019 में सार्वजनिक कंपनी बनने के कुछ समय बाद ही सऊदी अरामको 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के बाजार मूल्य पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें:यात्रा डॉट कॉम ने अमेजन बिजनेस के साथ हाथ मिलाया

तेल की कीमतों में गिरावट के बीच सऊदी ऊर्जा उत्पादक के शेयरों में गिरावट आई है और इसका बाजार मूल्य अब 1.82 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर है.

(एपी रिपोर्ट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details