दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना संकट से उबरने लगी है अमेरिकी अर्थव्यवस्था: ट्रंप - ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि रोजगार के अवसरों में वृद्धि की सकारात्मक खबरों से यह पता चलता है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी से उबरने लगी है.

कोरोना संकट से उबरने लगी है अमेरिकी अर्थव्यवस्था: ट्रंप
कोरोना संकट से उबरने लगी है अमेरिकी अर्थव्यवस्था: ट्रंप

By

Published : Jul 3, 2020, 2:46 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोजगार के सकारात्मक आंकड़े सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि यह अमेरिका की अर्थव्यवस्था के कोरोना वायरस महामारी से उबरने का संकेत है.

उन्होंने कहा, "रोजगार के अवसरों में वृद्धि की सकारात्मक खबरों से यह पता चलता है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी से उबरने लगी है."

ये भी पढ़ें-15 अगस्त तक कोवैक्सीन: क्या भारत जीत पाएगा वैक्सीन बनाने की वैश्विक रेस

आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून में 48 लाख नयी नौकरियों को जोड़ा और लगातार दूसरे महीने रोजगार बाजार में सुधार होने से बेरोजगारी की दर कम होकर 11.1 प्रतिशत पर आ गयी.

ट्रंप ने कहा कि अभी भी ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम वायरस की चपेट से निकलने के प्रयास में हैं.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कई राज्यों विशेषकर दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. ऐसे में ये राज्य अर्थव्यवस्था को पुन: खोलने की प्रक्रिया को धीमी कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details