दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार घाटा पर चिंता जाहिर की - बिजनेस न्यूज

भारत-अमेरिका कारोबार सीईओ फोरम दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन को लेकर कोई समाधान निकालेगा. भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में भारत ने अमेरिका को 52.40 अरब डॉलर का निर्यात किया जबकि अमेरिका से 35.55 अरब डॉलर का आयात किया गया.

अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार घाटा पर चिंता जाहिर की

By

Published : Sep 13, 2019, 4:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:26 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार घाटा तथा यहां निवेश करने में अमेरिकी कंपनियों के समक्ष आ रही चुनौतियों को लेकर शुक्रवार को चिंताएं जाहिर की. अमेरिका की वाणिज्य दूत ऐलीन नंदी ने यहां भारत-अमेरिका आर्थिक सम्मेलन में ये चिंताएं प्रकट कीं.

हालांकि उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत-अमेरिका कारोबार सीईओ फोरम दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन को लेकर कोई समाधान निकालेगा. भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में भारत ने अमेरिका को 52.40 अरब डॉलर का निर्यात किया जबकि अमेरिका से 35.55 अरब डॉलर का आयात किया गया.

ये भी पढ़ें-भारतीय बैंकों में 127.80 लाख करोड़ रुपये जमा: रिजर्व बैंक

आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 2017-18 के 21.26 अरब डॉलर से कम होकर 16.85 अरब डॉलर पर आ गया. नंदी ने कहा, "भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंध विस्तृत एवं जटिल हैं. दोनों देशों के बीच हालिया समय में हर साल व्यापार बढ़ा है. हालांकि भारत के साथ व्यापार घाटा को लेकर हम चिंतित हैं."

उन्होंने कहा कि 2018 के दौरान अमेरिका और भारत का द्विपक्षीय व्यापार 142 अरब डॉलर का रहा. जनवरी-जुलाई 2019 के दौरान यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.50 प्रतिशत बढ़ा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 11:26 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details