नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी भारतीय इकाई 'अमेजन सेलर सर्विसेज' में 1,460 करोड़ रुपये की नई पूंजी डाली है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पास जमा कराए गए दस्तावेजों को साझा करते हुए बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर ने यह जानकारी दी.
दस्तावेजों के अनुसार, अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर और अमेजन.कॉम इंक लिमिटेड, मॉरीशस ने अमेजन सर्विसेज में 1,460 करोड़ रुपये का निवेश किया है.अमेजन सेलर सर्विसेज देश में कंपनी के मार्केटप्लेस का संचालन करती है. कंपनी विक्रेताओं को देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए मंच प्रदान करती है.