दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इलाहाबाद बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटायी - Bombay Stock Exchange

इलाहाबाद बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एक साल के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर को 8.65 प्रतिशत से घटाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया गया है.

इलाहाबाद बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत घटायी

By

Published : May 13, 2019, 7:27 PM IST

Updated : May 13, 2019, 8:00 PM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने सोमवार को विभिन्न अवधि के कर्ज पर ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है.

इलाहाबाद बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एक साल के कर्ज पर कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर को 8.65 प्रतिशत से घटाकर 8.60 प्रतिशत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-देश में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.92 फीसदी

घटी दर 14 मई से प्रभावी होगी. बैंक के ज्यादातर कर्ज एक साल की इस दर के मुताबिक तय किये जाते हैं. आवास ऋण भी इसी दर से निर्देशित होते हैं.

इस लिहाज से कर्ज की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर एक माह, तीन माह और छह माह की ब्याज दर घटकर क्रमश: 8.20 प्रतिशत, 8.40 प्रतिशत और 8.45 प्रतिशत रह गयी.

Last Updated : May 13, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details