दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

त्योहारों से पहले स्टेट बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की और कटौती की

स्टेट बैंक की ओर से चालू वित्त वर्ष के दौरान ब्याज दर में यह तीसरी कटौती होगी. कर्ज की ब्याज दरों में ताजा कटौती मंगलवार से प्रभावी होगी. बैंक ने कहा है कि एक साल के लिये कर्ज की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर ताजा कटौती के बाद घटकर 8.15 प्रतिशत रह जायेगी.

त्योहारों से पहले स्टेट बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की और कटौती की

By

Published : Sep 9, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:24 PM IST

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने त्योहारी मौसम शुरू होने से पहले सोमवार को विभिन्न अवधि के कर्ज की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की और कटौती की घोषणा की है.

स्टेट बैंक की ओर से चालू वित्त वर्ष के दौरान ब्याज दर में यह तीसरी कटौती होगी. कर्ज की ब्याज दरों में ताजा कटौती मंगलवार से प्रभावी होगी. बैंक ने कहा है कि एक साल के लिये कर्ज की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर ताजा कटौती के बाद घटकर 8.15 प्रतिशत रह जायेगी.

ये भी पढ़ें-मंदी की मार झेल रहा है आगरा का फुटवीयर उद्योग, जा सकती हैं हजारों नौकरियों

बैंक की ज्यादातर ब्याज दरें इसी दर से जुड़ी रहतीं हैं. इससे पहले यह दर 8.25 प्रतिशत रही है. बैंक ने इसके साथ ही अपनी खुदरा सावधि जमा पर भी ब्याज दर में 0.20 से 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है. जबकि एकमुश्त बड़ी राशि की सावधि जमा की ब्याज दर में 0.10 से लेकर 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की है. जमा पर ये कटौतियां भी मंगलवार से प्रभावी होंगी.

बैंक ने कहा है कि घटती ब्याज दरों के मौजूदा परिवेश और उसके पास उपलब्ध अधिशेष नकदी को देखते हुये सावधि जमा की ब्याज दरों को परिस्थिति के अनुरूप किया गया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details