दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पीएमसी के बाद एक और बैंक पर आरबीआई ने लगाई पाबंदी, निकाल पाएंगे केवल 35 हजार रुपये - पीएमसी के बाद एक और बैंक पर आरबीआई ने लगाई पाबंदी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित श्री गुरु राघवेंद्र को-ऑपरेटिव बैंक पर भी पैसा निकालने की सीमा तय कर दी है. अब इस बैंक के ग्राहक केवल 35000 रुपये तक ही निकाल सकेंगे.

पीएमसी के बाद एक और बैंक पर आरबीआई ने लगाई पाबंदी, निकाल पाएंगे केवल 35 हजार रुपये
पीएमसी के बाद एक और बैंक पर आरबीआई ने लगाई पाबंदी, निकाल पाएंगे केवल 35 हजार रुपये

By

Published : Jan 14, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 7:04 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यहां श्री गुरु राघवेंद्र कोआपरेटिव बैंक में जमा खातों से धन की निकासी की सीमा तय किए जाने के कुछ दिन बाद मंगलवार को बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई.

आरबीआई के निर्देश के अनुसार इस बैंक का कोई ग्रहक अपने खाते से अभी 35,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकता है. इससे जमाकर्ताओं में घबराहट बतायी जा रही है.

पीएमसी के बाद एक और बैंक पर आरबीआई ने लगाई पाबंदी

बैंक के जमाकर्ता, विशेषरूप से वरिष्ठ नागरिक अपनी जाम पूंजी को लेकर चिंतित हैं और वे सवाल कर रहे हैं कि स्थिति कब तक सामान्य होगी.

ये भी पढ़ें-आर्थिक सुस्ती की मार, चालू वित्त वर्ष में रोजगार के अवसरों में भारी गिरावट का अनुमान: एसबीआई रिपोर्ट

जमाकर्ता बैंक से जवाब न मिलने से नाराजगी हैं. कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने इस बैंक में एक प्रतिशत ऊंचे ब्याज के प्रलोभन में यह पैसा जमा कराया था.

कुछ जमाकर्ताओं ने यहां की तुलना मुंबई के संकटग्रस्त पीएमसी बैंक से की है जहां बैंक ने अपना अधिकांश कर्ज जमीन जायदाद का काम करने वाले केवल एक कंपनी समूह में फंसा दिया था.

हालांकि श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक के अधिकारियों का कहना है कि जमाकर्ताओं का पैसा शत-प्रतिशत सुरक्षित है. बैंक के अधिकारी 19 जनवरी को जमाकर्ताओं के साथ बैठ कर सकते हैं. ऐसी ही एक बैठक सोमवार को भी होनी थी, लेकिन यह नहीं हुई.

इस बीच, बेंगलूर दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को स्थिति से अवगत कराया गया है और वह व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे को देख रही हैं.

सांसद ने कहा, "मैं श्री गुरु राघवेंद्र कोआपरेटिव बैंक के सभी जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है."

उन्होंने सोमवार रात ट्वीट किया, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मामले की जानकारी है और वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रही हैं." उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सभी जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा की जएगी.

सांसद कार्यालय ने बयान में कहा कि वित्त मंत्री ने इस बारे में रिजर्व बैंक गवर्नर और अधिकारियों से भी बात की है.

रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया है कि 10 जनवरी की शाम से बैंक के बचत खाता या चालू खाताधारक अपने खाते से 35,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल पाएंगे.

सूत्रों ने कहा कि रिजर्व बैंक ने यह अंकुश इसलिए लगाया है क्योंकि पिछले तीन माह से बैंक को 350 करोड़ रुपये की ऋण भुगतान में चूक या डिफॉल्ट का सामना करना पड़ा है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 7:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details