दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिजर्व बैंक की एनबीएफसी, एचएफसी के लिये भी व्यवस्थित ब्याज दर ढांचे की योजना

सूत्र ने बताया कि एचएफसी या एनबीएफसी के लिये को मुख्य दर अथवा एक समान ब्याज दर की कोई व्यवस्था नहीं है. इन कंपनियों के लिये रिजर्व बैंक की तरफ से ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है.

रिजर्व बैंक की एनबीएफसी, एचएफसी के लिये भी व्यवस्थित ब्याज दर ढांचे की योजना

By

Published : Sep 18, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:31 AM IST

मुंबई: रिजर्व बैंक (आरबीआई) आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिये ब्याज दर ढांचे को व्यवस्थित करने की योजना बना रहा है. एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी. ऋण बाजार में इस क्षेत्र की 20 प्रतिशत से अधिक भागीदारी है.

सूत्र ने बताया कि एचएफसी या एनबीएफसी के लिये को मुख्य दर अथवा एक समान ब्याज दर की कोई व्यवस्था नहीं है. इन कंपनियों के लिये रिजर्व बैंक की तरफ से ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया है. उसने कहा कि जब बैंकों के लिये किसी बाह्य बेंचमार्क से ब्याज दर को जोड़ने की चर्चा हो रही थी, उसी समय एचएफसी और एनबीएफसी ब्याज दरों को भी एक बाह्य बेंचमार्क से जोड़ने के विषय पर चर्चा हुई.

सूत्र ने कहा, "हमें एनबीएफसी और एचएफसी को शिक्षित करने की जरूरत है तथा उनकी ब्याज दरों में पारदर्शिता की जांच कर रहे हैं. हमें इसे आगे बढ़ाना होगा. हम इस बात का अध्ययन कर रहे हैं कि वे ब्याज दर कैसे निर्धारित करते हैं और यह देखते हैं कि क्या इसके लिये किसी आदेश या संरचना की जरूरत है."

ये भी पढ़ें:रसायन, संबंधित क्षेत्रों में निर्यात के अपार अवसर: गोयल

उसने कहा कि एचएफसी और एनबीएफसी उस बाजार में परिचालन नहीं करते हैं जहां बैंक करते हैं. इन निकायों के लिये कोई मुख्य दर तय करते समय इस पहलु पर ध्यान देना आवश्यक होगा. यह गौर करने की बात है कि एनबीएफसी जहां रिजर्व बैंक के नियमन दायरे में हैं, वहीं वित्त वर्ष 2019- 20 का बजट आने तक आवास वित्त कंपनियां राष्ट्रीय आवास बैंक के नियमन के तहत थी.

रिजर्व बैंक ने सभी वाणिज्यिक बैंकों से चार सितंबर को कहा कि वह फ्लोटिंग दर वालेसभी नये व्यक्तिगत और खुदरा कर्ज और एमएसएमई को दिये जाने वाले फ्लोटिंग दर वाले कर्ज को एक अक्टूबर से किसी बाहरी बेंचमार्क दर से जोड़ें.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details