नई दिल्ली:इंटरनेट और स्मार्ट फोन के विस्तार और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए भारत में ई-फार्मेंसी (दवाओं की आनलाइन बिक्री) का प्रभावी बाजार 2023 तक 18.1 अरब डॉलर का हो सकता है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
बाजार परामर्श सेवा कंपनी ईवाई की रिपोर्ट 'ई-फार्मा: डेलिवरिंग हेल्दियर आउटकम' (ई-फार्मा: अधिक स्वस्थ परिणाम) में कहा गया है कि इस समय यह बाजार 9.3 अरब है. इसमें साल दर साल 18.1 फीसदी की दर से वृद्धि की संभावना है.