दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वित्त वर्ष 2019-20 में सात प्रतिशत रह सकती भारत की जीडीपी वृद्धि दर

इससे पहले इसी साल अप्रैल में भी एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.2 प्रतिशत किया था जो उससे पहले 7.6 प्रतिशत था.

वित्त वर्ष 2019-20 में सात प्रतिशत रह सकती भारत की जीडीपी वृद्धि दर

By

Published : Jul 18, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है. बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में यह सात प्रतिशत रह सकती है.

एडीबी ने अपने एशियाई विकास परिदृश्य-2019 में कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 के राजकोषीय घाटे से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में सात प्रतिशत और 2020-21 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह एडीबी के अप्रैल में जताए अनुमान से कम है."

ये भी पढ़ें-अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1

हालांकि एडीबी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र की वृद्धि में तेजी के अनुमान को बरकरार रखा है. वर्ष 2019 में इस क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत और 2020 में 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

इससे पहले इसी साल अप्रैल में भी एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7.2 प्रतिशत किया था जो उससे पहले 7.6 प्रतिशत था.

Last Updated : Jul 18, 2019, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details