नई दिल्ली:भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी नैशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने सोमवार को बताया कि इस साल जुलाई महीने में आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एईपीएस) से लेनदेन 20 करोड़ के स्तर को पार कर गया.
एनपीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, "आधार आधारित भुगतान प्रणाली ने देश में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जुलाई 2019 में आधार आधारित भुगतान प्रणाली से 22.01 करोड़ लेनदेन हुए. इनका मूल्य 9,685.35 करोड़ रुपये है. इससे एक साल पहले की इसी अवधि में 8,867.33 करोड़ रुपये के 19.43 करोड़ लेनदेन हुए थे."
यह प्रणाली आधार सत्यापन के माध्यम से किसी बैंक के प्रतिनिधि द्वारा पीओएस या माइक्रोएटीएम से बैंकिंग लेनदेन की सुविधा देती है. इसमें कहा गया है कि जुलाई में एईपीएस प्लेटफॉर्म के जरिए कुल 6.65 करोड़ भारतीयों ने बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया.
ये भी पढ़ें:ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में 10 लाख नौकरियां जाने का खतरा
एनपीसीआई की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीना राय ने कहा, "एईपीएस आधारित लेनदेन 20 करोड़ के स्तर से ऊपर जाना एनपीसीआई के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इससे देश में वित्तीय समावेशन को लाभ पहुंचा है. यह भुगतान प्रणाली भारत के ग्रामीण हिस्सों में वित्तीय समावेशन के लिए '4 ए' सिद्धांत पर काम रही है. इसमें ग्राहकों का सत्यापन, सेवाओं की उपलब्धता, एईपीएस चैनल के माध्यम से पहुंच और किफायत शामिल है."