दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आरबीआई और बैंक आफ जापान के बीच 75 अरब डालर का मुद्रा अदला-बदली समझौता - विदेशी मुद्रा भंडार

आरबीआई और बैंक आफ जापान ने 75 अरब डालर के द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौते पर हस्ताक्षर का काम पूरा कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 अक्टूबर 2018 को जापान की राजधानी टोक्यो की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौते (बीएसए) पर बातचीत हुई थी.

आरबीआई और बैंक आफ जापान

By

Published : Feb 28, 2019, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक आफ जापान ने 75 अरब डालर के द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौते पर हस्ताक्षर का काम पूरा कर लिया है. इससे देश में विदेशी मुद्रा विनिमय तथा पूंजी बाजार में बड़ी स्थिरता आएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 अक्टूबर 2018 को जापान की राजधानी टोक्यो की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली समझौते (बीएसए) पर बातचीत हुई थी. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बीएसए भारत को 75 अरब डालर तक की विदेशी मुद्रा की सुविधा उपलब्ध कराता है जबकि पूर्व में इसके तहत 50 अरब डालर का प्रावधान था. बीएसए व्यवस्था आज यानी 28 फरवरी 2019 से प्रभाव में आ गयी है."

ये भी पढ़ें-भारत का विमानन विजन वर्ष 2040 तक 1.2 बिलियन यात्रियों पर केंद्रित

इससे भारत के पास भुगतान संतुलन के उपयुक्त स्तर को बनाये रखने या अल्पकाल में नकदी की जरूरतों के लिये 75 अरब डालर तक की व्यवस्था उपलब्ध होगी. बयान के अनुसार, "भारत अपनी जरूरत के हिसाब से इसका उपयोग कर सकता है. फिलहाल विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक स्तर पर है."

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details