नई दिल्ली: इस साल नवंबर में 63.54 लाख हवाई यात्रियों ने घरेलू उड़ानों में सफर किया जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 51 प्रतिशत कम है. यह जानकारी नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को दी.
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर और अक्टूबर में संचालित घरेलू उड़ानों में क्रमश: 39.43 लाख और 52.71लाख यात्रियों ने सफर किया.
डीजीसीए ने बताया कि नवंबर महीने में 34.23 घरेलू हवाई यात्रियों ने इंडिगो की सेवा ली, इस प्रकार घरेलू विमानन क्षेत्र में उसकी हिस्सेदारी 53.9 प्रतिशत रही जबकि 8.4 लाख यात्रियों के साथ स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 13.2 प्रतशित रही.
नागर विमानन नियामक ने बताया कि नवंबर महीने में एअर इंडिया, गो एयर, एयर एशिया इंडिया और विस्तार के घरेलू उड़ानों में क्रमश: 6.56 लाख, 5.77 लाख, 4.21 लाख और 3.97 लाख यात्रियों ने सफर किया. डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में विमानों में उपलब्ध सीटों के मुकाबलों यात्रियों की संख्या 66.3 से 77.7 प्रतिशत के बीच रही.
डीजीसीए ने कहा, "लॉकडाउन में ढील और त्योहारों का मौसम होने की वजह से नवंबर 2020 में उड़ानों में सीट के अनुपात में यात्रियों की संख्या में कुछ सुधार देखने को मिला."
नियामक ने रेखांकित किया कि स्पाइसजेट की उड़ानों में उपलब्ध सीटों के अनुपात में यात्रियों की संख्या 77.7 प्रतिशत रही.