दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नवंबर में घरेलू उड़ानों में 63.54 लाख यात्रियों ने किया सफर, पिछले साल से 51% कम: डीजीसीए - डीजीसीए

डीजीसीए ने बताया कि नवंबर महीने में 34.23 घरेलू हवाई यात्रियों ने इंडिगो की सेवा ली, इस प्रकार घरेलू विमानन क्षेत्र में उसकी हिस्सेदारी 53.9 प्रतिशत रही जबकि 8.4 लाख यात्रियों के साथ स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 13.2 प्रतशित रही.

नवंबर में घरेलू उड़ानों में 63.54 लाख यात्रियों ने किया सफर, पिछले साल से 51% कम: डीजीसीए
नवंबर में घरेलू उड़ानों में 63.54 लाख यात्रियों ने किया सफर, पिछले साल से 51% कम: डीजीसीए

By

Published : Dec 18, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: इस साल नवंबर में 63.54 लाख हवाई यात्रियों ने घरेलू उड़ानों में सफर किया जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 51 प्रतिशत कम है. यह जानकारी नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को दी.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर और अक्टूबर में संचालित घरेलू उड़ानों में क्रमश: 39.43 लाख और 52.71लाख यात्रियों ने सफर किया.

डीजीसीए ने बताया कि नवंबर महीने में 34.23 घरेलू हवाई यात्रियों ने इंडिगो की सेवा ली, इस प्रकार घरेलू विमानन क्षेत्र में उसकी हिस्सेदारी 53.9 प्रतिशत रही जबकि 8.4 लाख यात्रियों के साथ स्पाइसजेट की हिस्सेदारी 13.2 प्रतशित रही.

नागर विमानन नियामक ने बताया कि नवंबर महीने में एअर इंडिया, गो एयर, एयर एशिया इंडिया और विस्तार के घरेलू उड़ानों में क्रमश: 6.56 लाख, 5.77 लाख, 4.21 लाख और 3.97 लाख यात्रियों ने सफर किया. डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में विमानों में उपलब्ध सीटों के मुकाबलों यात्रियों की संख्या 66.3 से 77.7 प्रतिशत के बीच रही.

डीजीसीए ने कहा, "लॉकडाउन में ढील और त्योहारों का मौसम होने की वजह से नवंबर 2020 में उड़ानों में सीट के अनुपात में यात्रियों की संख्या में कुछ सुधार देखने को मिला."

नियामक ने रेखांकित किया कि स्पाइसजेट की उड़ानों में उपलब्ध सीटों के अनुपात में यात्रियों की संख्या 77.7 प्रतिशत रही.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: कोका कोला करेगी दुनिया भर में 2,200 कर्मचारियों की छंटनी

डीजीसीए के मुताबिक नवंबर के महीने में इंडिगो, विस्तार, गो एयर, एअर इंडिया और एयर एशिया इंडिया की उड़ानों में उपलब्ध सीटों के अनुपात में यात्रियों की बुकिंग क्रमश: 74 प्रतशित, 70.8 प्रतिशत,70.8 प्रतिशत, 69.6 प्रतशित और 66.3 प्रतशित रही.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर उड़ानों पर लगी रोक के करीब दो महीने बाद 25 मई को घरेलू उड़ानों को शुरू किया गया था.

भारतीय विमानन कंपनियों को कोविड-19 से पहले की क्षमता के मुकबाले 80 प्रतशित क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों का परिचालन करने की अनुमति दी गई है.

डीजीसीए ने रेखांकित किया कि नवंबर महीने में चार महानगरों बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में सबसे बेहतर 97.5 प्रतिशत प्रदर्शन इंडिगो का रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details