दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नीरव मोदी की 500 करोड़ की संपत्ति का 'कब्जा' पीएनबी को मिला - pnb scam nirav modi

मुंबई की कोर्ट ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति को पीएनबी को सौंपने का आदेश दिया है. नीरव मोदी अभी लंदन में है.

Etv bharat
नीरव मोदी

By

Published : Aug 27, 2021, 10:14 PM IST

मुंबई : मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को भगोड़े जौहरी नीरव मोदी की कंपनियों की 500 करोड़ रुपये की संपत्तियों का 'कब्जा' पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को देने की अनुमति प्रदान की.

लगभग दो सप्ताह की अवधि में यह तीसरा ऐसा आदेश है, जिसमें नीरव मोदी की कंपनियों के स्वामित्व वाली लगभग 1,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों का इस तरह कब्जा प्रदान किया जा चुका है. नीरव मोदी को दिसंबर 2019 में 'भगौड़ा आर्थिक अपराधी' घोषित किया गया था, जबकि उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पर पीएनबी के साथ 14,000 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी करने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय ने इन दोनों की कई संपत्तियों को जब्त किया है.

नीरव मोदी वर्तमान में ब्रिटेन की जेल में है और भारत में प्रत्यपर्ण के मुकदमे का सामना कर रहा है.

गौरतलब है कि नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े दो अरब डॉलर के घोटाले के मामले में धनशोधन और धोखाधड़ी के आरोप में भारत में मुकद्दमा चलाया जाना है.

आपको बता दें कि 2017 में नीरव मोदी की कुल संपत्ति 180 करोड़ डॉलर की थी. यानी 11,700 करोड़. उसने मार्च 2018 में न्यूयॉर्क में बैंकरप्सी प्रोटेक्शन के तहत अपील की थी.

ये भी पढ़ें :लंदन की कोर्ट में नीरव मोदी पर सुनवाई, यहां देखे पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details