दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नोटबंदी के बाद 50 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी: रिपोर्ट - बेरोजगारी दर

'सेंटर फॉर सस्टेनेबल एम्लॉयमेंट' की ओर से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 से 2018 के बीच 50 लाख लोगों को अपनी नौकरी खोनी पड़ी है.

नोटबंदी के बाद 50 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी: रिपोर्ट

By

Published : Apr 17, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 4:55 PM IST

नई दिल्ली: साल 2016 से 2018 के बीच में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 50 लाख लोगों ने नोटबंदी के बाद अपनी नौकरी खो दी है. अजीम प्रेमजी यूनीवर्सिटी के सेंटर फॉर सस्टेनेबल इम्लॉयमेंट ने 'स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया 2019' शीर्षक से रिपोर्ट जारी यह आकड़ें दिए हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर नोटबंदी और नौकरी की कमी दोनों के बीच संबंध पूरी तरह से स्थापित नहीं किया जा सकता है. यानी रिपोर्ट में यह साफ तौर पर बेरोजगारी और नोटबंदी में संबंध नहीं दर्शाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा प्रभावित हुई हैं. महिलाओं में बेरोजगारी दर सबसे अधिक होती है साथ ही कामगार वर्ग में भी उनकी हिस्सेदारी कम होती है.

ईटीवी से बात करते हुए रिपोर्ट के मुख्य लेखक डॉ. अमित बसोले ने कहा कि इस रिपोर्ट में हमने पिछले दो वर्षों के दौरान रोजगार की स्थिति का विश्लेषण किया है. हमने निष्कर्ष निकाला है कि 2017 से काम करने वालों का प्रतिशत गिरना शुरू हो गया है और यह गिरना जारी है.

वर्तमान नौकरी संकट को दूर करने के लिए, रिपोर्ट में नई नीति विचारों का प्रस्ताव दिया गया, जिसमें, मनरेगा के समकक्ष शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सार्वजनिक सेवाओं का विस्तार और देश में विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए एक व्यापक औद्योगिक नीति शामिल हैं.

वहीं इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2011 के बाद से कुल बेरोजगारी दर में भारी उछाल आया है. 2018 में बेरोजगारी दर छह फीसदी थी जो कि 2000-2011 के मुकाबले दोगुनी है.

यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी से सबसे ज्यादा 20-24 वर्ष के युवक बेरोजगार हुए हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत में बेरोजगार ज्यादातर उच्च शिक्षित और युवा हैं. शहरी महिलाओं में कामगार जनसंख्या में 10 फीसदी ही ग्रेजुएट्स हैं, जबकि 34 फीसदी बेरोजगार हैं. वहीं, शहरी पुरुषों में 13.5 फीसदी ग्रेजुएट्स हैं, मगर 60 फीसदी बेरोजगार हैं.

ये भी पढ़ें-आईएलएंडएफएस छोटे लेनदारों के 80 फीसदी भुगतान करे: एनसीएलएटी

Last Updated : Apr 17, 2019, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details