नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने तीन सितंबर को वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (Financial Stability and Development Council-FSDC) की बैठक बुलाई है. इस बैठक में वित्तीय क्षेत्र की स्थिति पर विचार किया जाएगा. साथ ही बैठक में महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के शुरुआती पुनरोद्धार को समर्थन देने के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
यह FSDC की 24वीं बैठक होगी. चालू वित्त वर्ष में यह इसकी पहली बैठक होगी. एफएसडीसी की पिछली बैठक 15 दिसंबर, 2020 को हुई थी.
FSDC की यह बैठक सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product-GDP) के पहली तिमाही के आंकड़े आने के तत्काल बाद होगी. पहली तिमाही में GDP की वृद्धि दर करीब 20 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
कुछ वृहद आर्थिक संकेतकों में शुरुआती पुनरोद्धार देखने को मिल रहा है. कर संग्रहण बेहतर हुआ है, ऋण की वृद्धि बढ़ी है, विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन सुधरा है और निर्यात बढ़ा है.
पढ़ें :भूटान में भीम-यूपीआई शुरू होने से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे : सीतारमण