दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मई में 12.66 लाख नये रोजगार पैदा हुए: ईएसआईसी आंकड़ा

एनएसओ की यह रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नये अंशधारकों के आंकड़ों पर आधारित है.

By

Published : Jul 25, 2019, 11:25 PM IST

मई में 12.66 लाख नये रोजगार पैदा हुए :ईएसआईसी आंकड़ा

नई दिल्ली: देश में मई महीने में 12.66 लाख नये रोजगार सृजित हुए. यह इस साल अप्रैल में संगठित क्षेत्र में सृजित 11.15 लाख नौकरी के मुकाबले अधिक है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के वेतन भुगतान (पेरोल) से जुड़े आंकड़ों से यह पता चलता है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी से 2019 में 1.49 करोड़ नये अंशधारक जुड़े. एनएसओ की यह रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नये अंशधारकों के आंकड़ों पर आधारित है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय उक्त तीनों निकायों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर वेतन भुगतान से जुड़े नये अंशधारकों का आंकड़ा अप्रैल 2018 से जारी कर रहा है. इसमें सितंबर 2017 से शुरू अवधि को शामिल किया गया।रिपोर्ट के अनुसार ईएसआईसी के साथ सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान सकल रूप से 83.32 लाख जुड़े.

ये भी पढ़ें:उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसे हालात से जुलाई में चाय की 15 प्रतिशत फसल का नुकसान

इसमें कहा गया है कि मई के दौरान ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 9.86 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया. यह इस साल अप्रैल के 10.15 लाख के मुकबले थोड़ा कम है. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान शुद्ध रूप से 61.12 लाख नये अंशधारक ईपीएफओ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े.

रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि अंशधारकों की संख्या का आंकड़ा विभिन्न स्रोतों से लिया गया है, ऐसे में इसमें दोहराव की कुछ गुंजाइश हो सकती है. एनएसओ ने कहा कि मौजूदा रिपोर्ट संगठित क्षेत्र में रोजगार को लेकर अलग-अलग नजरिया देती है और यह समग्र रूप से रोजगार की जानकारी नहीं देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details