नई दिल्ली: संगठित क्षेत्र में इस साल सितंबर महीने में करीब 12.23 लाख रोजगार सृजित हुए. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से जुड़ने वाले अंशधारकों के आंकड़े के अनुसार इससे पूर्व अगस्त में 13.38 लाख रोजगार पैदा हुए थे.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआईसी के पास कुल 1.49 करोड़ नये अंशधारक पंजीकृत हुए. इसमें कहा गया है कि सितंबर 2017 से सितंबर 2019 के दौरान 3.10 करोड़ नये अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े.
एनएसओ की रिपोर्ट विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े नये अंशधारकों की सूची पर आधारित है. ये योजनाएं ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित हैं.
तीन निकायों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नये अंशधारकों का आंकड़ा अप्रैल 2018 से जारी किया जा रहा है जिसमें सितंबर 2017 से आंकड़े को लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से सितंबर महीने 9.98 लाख लोगों ने पंजीकरण कराये जो इसी साल अगस्त में 9.41 लाख थे.
ये भी पढ़ें:बेंगलूरू में ऑफिस किराया वृद्धि एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेज: रिपोर्ट
वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान शुद्ध रूप से 61.12 लाख नये अंशधारक ईपीएफओ की योजनाओं से जुड़े. इसी प्रकार सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच शुद्ध रूप से 15.52 लाख लोग जुड़े. आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से सितंबर 2019 के दौरान करीब 2.85 करोड़ नये अंशधारक ईपीएफ योजना से जुड़े.
रिपोर्ट के अनुसार चूंकि अंशधारकों की संख्या विभिन्न स्रोतों से लिये गये हैं, अत: इसमें दोहराव की गुंजाइश है और अनुमान को जोड़ा नहीं जा सकता. एनएसओ ने कहा कि मौजूदा रिपोर्ट संगठित क्षेत्र में रोजगार के बारे में विभिन्न परिदृश्य को बताती है और समग्र रूप से रोजगार का आकलन नहीं करती.