डिफेंस एक्सपो: लखनऊ में अगले साल लगेगा रक्षा उत्पादों का सबसे बड़ा मेला
डिफेंस एक्सपो इंडिया- 2020 का मुख्य विषय 'इंडिया: द इमर्जिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब' और फोकस 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस' पर होगा.
नई दिल्ली: डिफेंस एक्सपो का 11 वां द्विवार्षिक संस्करण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित होने वाला है. यह 5 से 8 फरवरी तक चलेगा. यह भारतीय रक्षा उद्योग को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और अपनी निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है.
डिफेंस एक्सपो इंडिया- 2020 का मुख्य विषय 'इंडिया: द इमर्जिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब' और फोकस 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस' पर होगा.
ये भी पढ़ें-भारत में अब तक क्रिप्टोकरेंसी कारोबार पर कोई प्रतिबंध नहीं
यह एक्सपो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाते हैं, जो न केवल वरिष्ठ विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ बिजनेस-टू-बिजनेस (बी 2 बी) बातचीत की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि सरकार से सरकार (जी 2 जी) की बैठकों और समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने में मदद करता है.
यह प्रदर्शनी रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में यूपी के उद्भव को भी उजागर करेगी और रक्षा उद्योग में गठबंधनों और संयुक्त उद्यमों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगी.
बता दें कि भारत के दो रक्षा औद्योगिक गलियारों में से एक की योजना उत्तर प्रदेश में भी है. डिफेंस कॉरिडोर माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज को भी प्रोत्साहित करेगा.