दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जोमैटो की खाद्य आपूर्ति सेवा का देश के 500 शहरों तक हुआ विस्तार - जोमैटो

कंपनी की खाद्य सामग्री आपूर्ति के लिये वर्तमान में 1.5 लाख रेस्तरांओं के साथ साझेदारी है और उसके साथ जुड़े आपूर्तिकर्ताओं की संख्या 2.3 लाख है.

जोमैटो की खाद्य आपूर्ति सेवा का देश के 500 शहरों तक हुआ विस्तार

By

Published : Aug 1, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 12:00 AM IST

नई दिल्ली:तैयार खाद्य सामग्री की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो ने देश के 500 शहरों तक अपनी खाद्य आपूर्ति सेवा का विस्तार किया है. कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी है.

कंपनी की खाद्य सामग्री आपूर्ति के लिये वर्तमान में 1.5 लाख रेस्तरांओं के साथ साझेदारी है और उसके साथ जुड़े आपूर्तिकर्ताओं की संख्या 2.3 लाख है.

जोमैटो ने बयान में कहा कि अप्रैल में उसने अपनी सेवाओं को 200 शहरों तक बढ़ाया था और सितंबर तक इसे बढ़ाकर 500 शहरों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. हालांकि, समय से पहले इस लक्ष्य को हासिल कर लिया गया.

ये भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुआ हुवावे वाई9 प्राइम, जानें खासियत

कंपनी ने कहा, "जोमैटो अब देशभर के 500 शहरों में सेवाएं दे रही हैं. पिछले महीने में हर दिन चार नए शहरों को जोड़ा गया है. जोमैटो देश में तीसरे और चौथे श्रेणी के शहरों में अवसर खोजने के लिए तेजी से अपनी खाद्य आपूर्ति सेवा का विस्तार कर रही है."

कंपनी ने केरल, तमिलनाडु, दमन, मेघालय और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में नए शहरों में विस्तार किया है. मैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (खाद्य आपूर्ति) मोहित गुप्ता ने कहा, "उभरते हुए शहर हमारे कारोबार में 40 प्रतिशत का योगदान कर रहे हैं."

Last Updated : Aug 2, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details