नई दिल्ली: इन्फो एज की कंपनी जोमैटो ने लक्जर, कोरा और स्टीडव्यू सहित छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर यानी 1,455.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है.
इन्फो एज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "जोमैटो ने छह विभिन्न निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा कर लिया है. इस निवेश के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है."
इस वित्तपोषण के बाद जोमैटो में इन्फो एज की हिस्सेदारी घटकर 20.8 प्रतिशत रह गई है. इस बारे में जोमैटो से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.