दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जोमैटो इलेक्शन लीग: प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी करने पर जोमैटो दे रहा कैशबैक

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जोमैटो इलेक्शन लीग के तहत जिन लोगों ने देश के अगले प्रधानमंत्री का सही अनुमान लगाया, कंपनी उन ग्राहकों को कैशबैक देने का वादा करती है.

जोमैटो इलेक्शन लीग: प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी करने पर जोमैटो दे रहा कैशबैक

By

Published : May 20, 2019, 5:30 PM IST

Updated : May 20, 2019, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड प्रदाता प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक नई पेशकश शुरू की है, जिसमें ग्राहकों को 23 मई को होने वाली अंतिम मतगणना के पहले देश के अगले प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी करना है, जिससे वे पा सकते है फूड ऑर्डर पर आकर्षक कैशबैक.

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जोमैटो इलेक्शन लीग के तहत जिन लोगों ने देश के अगले प्रधानमंत्री का सही अनुमान लगाया, कंपनी उन ग्राहकों को कैशबैक देने का वादा करती है.

ये भी पढ़ें:गूगल ने हुआवेई को एंड्रॉएड अपडेट से रोका

कंपनी ने इससे पहले इसी तरह से जोमैटो प्रीमियर लीग नाम से एक ऑफर दिया था, जिसके तहत ग्राहकों को आईपीएल के दौरान मैचों की भविष्यवाणियां करना था.

कंपनी ने कहा कि हर बार ऑर्डर करने पर ग्राहकों को 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी और यदि उनकी भविष्यवाणी सही है तो 30 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.

22 मई तक कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी आदेश दे सकता और भविष्यवाणी कर सकता है और जितनी बार उनकी भविष्यवाणी सच होंगी, उतनी बार कैशबैक मिलेगा.

कंपनी ने आगे कहा, "अगले प्रधानमंत्री के चुने जाने तक ये क्रेडिट आपके वॉलेट में जुड़ते जाएंगे". भारत के 250 से अधिक शहरों में 3,20,000 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया है.

Last Updated : May 20, 2019, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details