दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जोमैटो के सीईओ ने ली सबसे खराब डिजिटल कार्यस्थल चलाने की जिम्मेदारी - सबसे खराब डिजिटल कार्यस्थल

जोमैटो, अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म स्विगी और कैब सेवा प्रदाता उबर के साथ, इस साल फेयरवर्क सर्वेक्षण में सबसे कम रैंक पर रहा, उसने 10 में से केवल 1 अंक हासिल किया.

जोमैटो के सीईओ ने ली सबसे खराब डिजिटल कार्यस्थल चलाने की जिम्मेदारी
जोमैटो के सीईओ ने ली सबसे खराब डिजिटल कार्यस्थल चलाने की जिम्मेदारी

By

Published : Dec 17, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली:फेयरवर्क इंडिया रेटिंग्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है और साथ ही कहा है कि कंपनी अगले साल बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कामकाजी परिस्थितियों को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेगी.

फेयरवर्क सर्वेक्षण के अनुसार, जोमैटो, अपने प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म स्विगी और कैब सेवा प्रदाता उबर के साथ, इस साल सबसे कम रैंक पर रहा, उसने 10 में से केवल 1 अंक हासिल किया.

गोयल ने एक ट्वीट में कहा, "जोमैटो 2020 फेयरवर्क इंडिया स्कोर के निचले पायदान पर था. हमें पता था कि हमारे पास काम करने के लिए चीजें हैं, लेकिन हमें नहीं पता था कि इसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है."

ये भी पढ़ें:भारत में स्मार्टफोन की बिक्री अक्टूबर में 42 प्रतिशत बढ़कर 2.1 करोड़ इकाई पहुंची: आईडीसी

गोयल ने कहा, "हम सभी यहां जोमैटो के घृणित स्कोर की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, और हम अगले साल इन रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

कंपनियों को 10 अंकों के पैमाने पर रैंक दिया गया है, जिसमें प्रत्येक पहलू पर दो अंक हैं.

अर्बन कंपनी आठ अंकों के साथ डिजिटल प्लेटफार्मों की सूची में सबसे ऊपर है, उसके बाद फ्लिपकार्ट की डिलीवरी आर्म एकार्ट सात अंकों के साथ है.

डुंजो और ग्रोफर्स ने चार-चार अंक बनाए जबकि अमेजन (एटीएस), बिगबास्केट, हाउसजॉय और ओला ने दो-दो अंक बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details