नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के येस बैंक को एक विदेशी निवेशक से 1.20 अरब डॉलर यानी करीब 8,500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की बाध्यकारी पेशकश मिली है. बैंक ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि यह पेशकश नये इक्विटी शेयर जारी करने के एवज में है. इस वित्तपोषण को अभी नियामकीय मंजूरियां तथा बैंक के निदेशक मंडल और शेयरधारकों की स्वीकृति मिलनी शेष है.
उसने कहा, "बैंक अन्य वैश्विक व घरेलू निवेशकों के साथ भी वार्ता के अग्रिम चरण में है."
ये भी पढ़ें-स्पाईवेयर के मुद्दे पर आईटी मंत्रालय ने व्हॉट्सएप से चार नवंबर तक जवाब देने को कहा
बैंक ने पिछले महीने शेयर बाजार को कहा था कि उसके वित्तपोषण में घरेलू निजी इक्विटी व रणनीतिक निवेशकों तथा विभिन्न विदेशी निवेशकों में दिलचस्पी जाहिर की है. बैंक ने इससे पहले अगस्त में पात्र संस्थागत आवंटन के जरिये 1,930.46 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी.