दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

येस बैंक ने वित्तीय 'सेहत' को लेकर फैलाई जा रही फर्जी खबरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

बैंक की ओर से यह शिकायत ऐसे समय दर्ज कराई गई है जब प्रवर्तक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और शेयर घटाने में जुटे हैं.

येस बैंक ने वित्तीय 'सेहत' को लेकर फैलाई जा रही फर्जी खबरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

By

Published : Oct 6, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: येस बैंक ने बैंक की वित्तीय सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों और फर्जी खबरों के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज कराई है. बैंक ने रविवार को यह जानकारी दी.

बैंक की ओर से यह शिकायत ऐसे समय दर्ज कराई गई है जब प्रवर्तक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और शेयर घटाने में जुटे हैं.

येस बैंक ने शेयर बाजार को बताया, "बैंक ने व्हॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर उसकी वित्तीय स्थिति को लेकर प्रचारित की जा रही फर्जी खबरों और अफवाहों के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है."

ये भी पढ़ें:आर्थिक वृद्धि में जनवरी से सुधार की शुरुआत का अनुमान: आदित्य पुरी

बैंक ने फर्जी खबरों के उद्गम और शेयर 'बेचने वालों' का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने का एजेंसियों से आग्रह किया है.

येस बैंक ने कहा, "जमाकर्ताओं के मन में डर और हलचल पैदा करने के लिए पिछले दिनों कुछ शरारती तत्वों ने बैंक को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर फर्जी जानकारियां और अफवाहें फैलाई हैं. ये संदेश जमाकर्ताओं, हितधारकों और आम जनता की नजरों में बैंक की छवि को खराब करने के इरादे से फैलाए जा रहे हैं."

बैंक अपने सभी बहुमूल्य हितधारकों के हितों की रक्षा करने के प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details