दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शाओमी ने भारत में रेडमी 9 लॉन्च किया, जानिए कीमत और खूबियां

शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्‍ट बजट स्‍मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्‍च कर दिया. यह स्मार्टफोन दो स्‍टोरेज वेरिएंट 64 जीबी और 128 जीबी में उपलब्ध होगा.

By

Published : Aug 27, 2020, 4:08 PM IST

शाओमी ने भारत में रेडमी 9 लॉन्च किया, जानिए कीमत और खूबियां
शाओमी ने भारत में रेडमी 9 लॉन्च किया, जानिए कीमत और खूबियां

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च किया. भारत में इस नए स्मार्टफोन के 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है.

इसके अलावा कम्पनी ने 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाला एक और मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है.

रेडमी 9

कम्पनी ने एक बयान में कहा है कि ये स्मार्टफोन तीन रंगों-कार्बन ब्लैक, स्पोर्टी ऑरेंज और स्काई ब्ल्यू में उपलब्ध होंगे. इनकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी.

खूबियां:

  • 13-मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी डेप्‍थ सेंसर कैमरा
  • सेल्‍फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा
  • 64 जीबी और 128 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट
  • रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर
  • एआई फेस अनलॉक टेकनोलॉजी
  • 6.35 इंच आईपीएल एचडीप्लस डिस्प्ले
  • स्क्रिन आस्पेक्ट रेशियो 20:9
  • मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर
  • ऑक्टाकोर गेमिंग चिपसेट
  • 5000 एमएएच बैटरी
  • एंड्रॉयड 10

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details