बंगलुरु:चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पिछले पांच वर्षों में भारत में 10 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन भेजे हैं.
यह हमारे आरंभ से अब तक लाखों फैंस को मिले प्यार का एक वसीयतनामा है.
शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, मनु कुमार जैन ने कहा, "हमारे सामने बाजार में आने वाले ब्रांड हैं, फिर भी हमने जो आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की है, वह और कहीं नहीं है."
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, जुलाई 2014 से जुलाई 2019 तक की अवधि में यह मील का पत्थर साबित हुआ है.