दिल्ली

delhi

शाओमी इंडिया ने 5 वर्षों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे

By

Published : Sep 6, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:38 PM IST

शियोमी ने पिछले पांच वर्षों में भारत में 10 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन भेजे हैं. इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन के अनुसार, जुलाई 2014 से जुलाई 2019 तक की अवधि में यह मील का पत्थर साबित हुआ है.

शाओमी इंडिया ने 5 वर्षों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे

बंगलुरु:चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पिछले पांच वर्षों में भारत में 10 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन भेजे हैं.

यह हमारे आरंभ से अब तक लाखों फैंस को मिले प्यार का एक वसीयतनामा है.

शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, मनु कुमार जैन ने कहा, "हमारे सामने बाजार में आने वाले ब्रांड हैं, फिर भी हमने जो आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की है, वह और कहीं नहीं है."

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, जुलाई 2014 से जुलाई 2019 तक की अवधि में यह मील का पत्थर साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें -शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स

कंपनी की रेडमी ए और रेडमी नोट श्रृंखला देश की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन श्रृंखलाओं में से रही हैं.

शाओमी लगातार आठ तिमाहियों से भारत में अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड रहा है, जिसमें आईडीसी के अनुसार 2019 की दूसरी तिमाही के लिए 28.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है.

रेडमी 6ए और रेडमी नोट 7 प्रो, 2019 की दूसरी तिमाही के लिए उद्योग में शीर्ष दो सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन थे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details