दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विप्रो करेगी 10,500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की पुनर्खरीद

यह विप्रो का तीसरा पुनर्खरीद कार्यक्रम है. कंपनी ने 2016 में 2,500 करोड़ रुपये तथा नवंबर-दिसंबर 2017 में 11,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद की थी.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Apr 16, 2019, 7:40 PM IST

नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने 10,500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर पुनर्खरीद की मंगलवार को घोषणा की. इसके तहत कंपनी 325 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 32.3 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद करेगी. पिछले 15 महीने में यह दूसरा मौका है जब शेयर पुनर्खरीद की जाएगी.

यह विप्रो का तीसरा पुनर्खरीद कार्यक्रम है. कंपनी ने 2016 में 2,500 करोड़ रुपये तथा नवंबर-दिसंबर 2017 में 11,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद की थी.

विप्रो ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "विप्रो के निदेशक मंडल ने 16 अप्रैल 2019 को हुई बैठक में कुल 10,500 करोड़ रुपये मूल्य के 32,30,76,923 शेयरों की पुनर्खरीद का प्रस्ताव किया था. यह शेयर खरीद 325 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर की जाएगी. यह कुल चुकता शेयर पूंजी का 5.35 प्रतिशत है."

कंपनी का यह प्रस्ताव डाक मत के जरिये विशेष प्रस्ताव के साथ शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है. विप्रो का शेयर 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 281.10 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें : जेट एयरवेज की बोली प्रक्रिया से हटे नरेश गोयल

ABOUT THE AUTHOR

...view details