नई दिल्ली: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 2,552.7 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,889 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में विप्रो की कुल आय 15,875.4 करोड़ रही, जो 2018-19 की इसी तिमाही में 15,203.2 करोड़ रुपये थी. विप्रो ने दिसंबर तिमाही में आईटी सेवाओं से आय में 0.8-2.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताते हुए कहा कि इस कारोबार से 206.5-210.6 करोड़ डॉलर का राजस्व आने की उम्मीद है.
विप्रो ने बयान में कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी की आईटी सेवाओं से आय 204.89 करोड़ डॉलर रही. इसमें सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. आईटी सेवाओं का परिचालन मार्जिन सुधरकर सालाना आधार पर 18.1 प्रतिशत हो गया. शुद्ध लाभ 2,552.7 करोड़ रुपये रहा, इसमें 35.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
ये भी पढ़ें:गैर-जीवन बीमा कंपनियों की सितंबर में प्रीमियम से आय 28% बढ़कर 24,563 करोड़ रुपये