दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

माइक्रोसॉफ्ट ने 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट कीबोर्ड लांच किया

कीबोर्ड में यूजर कस्टमाइज्ड इंडीक हार्डवेयर कीबोर्ड या स्टीकर खरीदे बिना अपनी पसंद की भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट ने 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट कीबोर्ड लांच कियामाइक्रोसॉफ्ट ने 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट कीबोर्ड लांच किया

By

Published : Jun 17, 2019, 11:55 PM IST

नई दिल्ली: प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को विंडोज 10 के हालिया अपडेट के साथ 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट फोनेटिक कीबोर्ड लांच किया.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह फोनेटिक कीबोर्ड हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी समेत दस भारतीय भाषाओं में है.

कीबोर्ड में यूजर कस्टमाइज्ड इंडीक हार्डवेयर कीबोर्ड या स्टीकर खरीदे बिना अपनी पसंद की भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:आरकॉम के खिलाफ देनदारी दावों का मूल्य बढ़कर हुआ 57,382 करोड़ रुपये

कंपनी ने कहा कि नए टूल्स से न सिर्फ संगणना करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे भारतीय भाषाओं में टंकन की गति और शुद्धता में सुधार लाने में मदद मिलेगी.

इसमें भारतीय अंक जैसे क्षेत्रीय प्रतीक बनाना भी आसान होगा.

विंडोज 10 अपडेट के साथ अपडेटेड कीबोर्ड स्वत: उपलब्घ कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details