बेंगलुरु: प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने निवेशकों की आशंकाओं को दूर करते हुए शनिवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किए गए निवेश के कारण कंपनी अच्छी स्थिति में है.
कंपनी की वार्षिक आम बैठक में इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में हमने इंफोसिस को मजबूत और अधिक लचीला बनाने के लिए भारी निवेश किया है. साथ ही हम अपने हर काम में दक्षता और फूर्ति लाए हैं."
उन्होंने कहा, "इन निवेशों के कारण हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान हमारे काम से भी यह जाहिर हुआ है."
उन्होंने यह भरोसा जताया कि कंपनी कामकाज के स्तर, ब्रांड और रिश्तों की मदद से इस वैश्विक संकट से उबर जाएगी.