मुंबई : जर्मनी की प्रीमियम कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि उसने ग्राहकों को दो साल, तीन साल अथवा ग्राहक की सुविधा के मुताबिक कार उपलब्ध कराने के लिए ओरिक्स के साथ साझेदारी में सब्सक्रिप्शन आधारित कार स्वामित्व की पेशकश की है.
वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि इस साझेदारी के हिस्से के रूप में वोक्सवैगन इंडिया के साथ मिलकर ओरिक्स अपने ग्राहकों को 100 प्रतिशत ऑन-रोड वित्तपोषण, आवधिक रखरखाव, बीमा कवर और ग्राहक की सुविधा पर कार को अपग्रेड या वापस करने का विकल्प प्रदान करेगी.
कंपनी ने बताया कि पहले चरण के रूप में इस पेशकश को दिल्ली-एनसीआर और छह अन्य प्रमुख शहरों में फैले 30 शोरूम में शुरू किया जाएगा.