वोडाफोन आइडिया का टीसीएस से करार पांच साल बढ़ा - Vodafone ldea extends pact with TCS for 5 years
टीसीएस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि टीसीएस और वोडाफोन आइडिया लि.(वीआईएल) ने अपने दशक भर पुराने रणनीतिक करार का पांच साल के लिए और विस्तार कर दिया है.
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ भागीदारी करार पांच साल के लिए बढ़ा दिया है. देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
टीसीएस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि टीसीएस और वोडाफोन आइडिया लि.(वीआईएल) ने अपने दशक भर पुराने रणनीतिक करार का पांच साल के लिए और विस्तार कर दिया है. वीआईएल उपभोक्ताओं के अनुभव के विस्तार को आधुनिक प्रौद्योगिकियां अपना रही है. कंपनी भारत में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क एकीकरण कर रही है.
ये भी पढ़ें-टाटा मोटर्स में मंदी का असर, 18 और19 अक्टूबर को नहीं होगा प्रोडक्शन
बयान में कहा गया है कि टीसीएस इस यात्रा में वीआईएल की प्रौद्योगिकी भागीदारी है. हालांकि, बयान में इस करार के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया गया है.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज