दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वोडाफोन आइडिया का किया मोटर्स के साथ इंटरनेट से जुड़ी कार सेवाएं देने के लिए समझौता - वोडाफोन आइडिया

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत वह किया मोटर्स की 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' (आईओटी) कारोबारी सेवाओं के समाधान और कई सेवाएं उपलब्ध कराएगी. इसमें मानचित्र और वास्तविक समय में यातायात जानकारी शामिल है.

वोडाफोन आइडिया का किया मोटर्स के साथ इंटरनेट से जुड़ी कार सेवाएं देने के लिए समझौता

By

Published : Oct 7, 2019, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन आइडिया ने किया मोटर्स के साथ भारत में साझेदारी की है. यह समझौता किया मोटर्स की एसयूवी सेल्टॉस में कनेक्टेड (इंटरनेट से जुड़ी) कार सेवाओं के लिए इंटरनेट उपलब्ध कराएगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत वह किया मोटर्स की 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' (आईओटी) कारोबारी सेवाओं के समाधान और कई सेवाएं उपलब्ध कराएगी. इसमें मानचित्र और वास्तविक समय में यातायात जानकारी शामिल है.

कंपनी ने कहा कि कंपनी की वाहनों के लिए आईओटी समाधान की विशेषज्ञता किया को घरेलू बाजार में मजबूत पकड़ बनाने में मदद करेगी. इसके लिए कंपनी ई-सिम को वॉयस, 3जी या 4जी, एसएमएस और सुरक्षित एपीएन सेवाओं का एकीकृत समाधान पेश करेगी.

ये भी पढ़ें:शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी

इस मौके पर कंपनी के मुख्य कारोबारी अधिकारी निक ग्लिडॉन ने कहा कि कनेक्टेड कार जो भारतीय बाजार में नया और महत्वाकांक्षी विचार है, अब हकीकत में तब्दील हो चुका है.

किया मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष एवं बिक्री एवं विपणन प्रमुख मनोहर भट ने कहा कि इस साझेदारी से कंपनी को उसकी सेल्टॉस में बाधारहित इंटरनेट सेवा अनुभव कराने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details