वोडाफोन आइडिया ने आईबीएम के साथ कई करोड़ डॉलर का करार किया
दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इस करार से वोडाफोन आइडिया की विलय प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिलेगी क्योंकि इसके तहत सूचना-प्रौद्योगिकी से जुड़ी लागत में कमी लाने में भी मदद मिलेगी.
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम के साथ पांच साल का कई करोड़ डॉलर का करार किया है. दूरसंचार कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि इस करार से वोडाफोन आइडिया की विलय प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिलेगी क्योंकि इसके तहत सूचना-प्रौद्योगिकी से जुड़ी लागत में कमी लाने में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर जबावी शुल्क लगाने की समयसीमा 16 मई तक फिर टाली
हालांकि, कंपनी ने सौदे का आकार नहीं बताया है लेकिन कुछ खबरों में कहा गया है कि यह करार 70 करोड़ डॉलर में हुआ है.