दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वोडाफोन आइडिया ने खुदरा दुकानों पर 'वॉयस' आधारित रिचार्ज सुविधा पेश की - कोविड 19

कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश के विभिन्न ग्रीन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले शहरों में खुदरा दुकानें खुलनी शुरू हो गयी हैं.

वोडाफोन आइडिया ने खुदरा दुकानों पर 'वॉयस' आधारित रिचार्ज सुविधा पेश की
वोडाफोन आइडिया ने खुदरा दुकानों पर 'वॉयस' आधारित रिचार्ज सुविधा पेश की

By

Published : May 14, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन आइडिया ने बृहस्पतिवार को खुदरा दुकानों पर 'वॉयस' आधारित संपर्क रहित रिचार्ज सुविधा की शुरुआत की. खुदरा दुकानदार कंपनी के 'वोडाफोन आइडिया स्मार्ट कनेक्ट रिटेलर' एप से लोगों को यह सेवा उपलब्ध करा सकेंगे.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश के विभिन्न ग्रीन और ऑरेंज जोन में पड़ने वाले शहरों में खुदरा दुकानें खुलनी शुरू हो गयी हैं.

कंपनी इन दुकानों पर आपसी मेल-जोल से दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कर रही है. ऐसे में ग्राहकों को फोन रिचार्ज करने के लिए 'वॉयस' आधारित संपर्क रहित रिचार्ज सुविधा शुरू की गयी है.

कंपनी ने कहा कि 'वोडाफोन आइडिया स्मार्ट कनेक्ट रिटेलर एप' की मदद से खुदरा दुकानदारों को रिचार्ज के लिए ग्राहकों का नंबर डलवाने के लिए अपना फोन उन्हें देना होगा.

ये भी पढ़ें:आर्थिक पैकेज से नहीं बढ़ेगी महंगाई, कोविड-19 की वजह से अपस्फीति की स्थिति: मुख्य आर्थिक सलाहकार

ग्राहक अपना नंबर बोलकर बता देगा और एप गूगल के वॉयस फीचर का उपयोग करके नंबर को दर्ज कर लेगा. इस एप पर 10 फुट की दूरी से भी बोलकर नंबर को दर्ज किया जा सकता है जो ग्राहक और दुकानदार दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details