दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Vodafone आइडिया के ग्राहकों को झटका, 25% तक बढ़ाया टैरिफ

वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं की दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. बता दें कि एयरटेल ने शुरुआती स्तर के वॉयस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

Vodafone आइडिया
Vodafone आइडिया

By

Published : Nov 23, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 1:33 PM IST

मुंबई :कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को सभी प्लान में मोबाइल कॉल और डेटा दरों में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई दर 25 नवंबर से प्रभावी होंगी.

कंपनी ने 28 दिनों की अवधि के लिए रिचार्ज का न्यूनतम मूल्य 25.31 प्रतिशत बढ़ाकर 79 रुपये से 99 रुपये कर दिया है.

वोडाफोन आइडिया ने लोकप्रिय अनलिमिटेड श्रेणी के प्लान की दरों में 20-23 प्रतिशत की बढ़ोतरी की.

बयान में कहा गया कि 28 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन एक जीबी डेटा सीमा वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत 25 नवंबर से 269 रुपये होगी. फिलहाल इसकी कीमत 219 रुपये है.

इसके अलावा, 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा के साथ 84 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 599 रुपये के बजाय 719 रुपये होगी.

पढ़ें :Airtel यूजर्स पर महंगाई की मार, प्रीपेड प्लान टैरिफ में 25% का इजाफा

बयान में कहा गया कि 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा वाले 365 दिनों के प्लान की कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,899 रुपये हो जाएगी. फिलहाल इसकी कीमत 2,399 रुपये है.

कंपनी ने कम मूल्य वाले डेटा टॉप अप की कीमत में भी करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

वोडाफोन आइडिया की यह घोषणा भारती एयरटेल द्वारा दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के एक दिन बाद आई है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details