नई दिल्ली: एजीआर बकाया और कंपनी के अन्य मुद्दों पर रेटिंग में गिरावट के कारण वोडाफोन आइडिया के शेयर मूल्य में मंगलवार को 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.
बीएसई पर, शेयर बाजार के शुरुआती समय में यह 14.91फीसदी गिरकर 2.91 रुपये हो गया था. बाद में यह 3.12 रुपये पर 8.77 प्रतिशत के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था.
एनएसई पर यह सूचकांक 16.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.85 रुपये पर बंद हुआ. यह 3.15 रुपये कम होकर 7.35 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा था.
वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को कहा कि केयर रेटिंग्स ने अपने दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर रेटिंग घटा दी है.
14 फरवरी को एजीआर के बकाए से संबंधित संशोधन याचिका पर राहत के अभाव में कंपनी के समग्र जोखिम प्रोफ़ाइल में "महत्वपूर्ण क्षरण" के कारण कंपनी की रेटिंग घटाई गई है.
दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी को हाल में हुए नुकसान का भी संज्ञान लिया गया है.