दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में 22,990 रुपये कीमत के साथ वीवो वी17 लॉन्च - वीवो स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज है, जो मिडनाइट ओसियन और ग्लेशियर आईस कलर में मिलता है.

business news, vivo, vivo smartphone, vivo v17, कारोबार न्यूज, वीवो,वीवो स्मार्टफोन, वीवो वी17
भारत में 22,990 रुपये कीमत के साथ वीवो वी17 लॉन्च

By

Published : Dec 9, 2019, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: भारत में अपनी वी सीरीज को रिफ्रेश करते हुए चाइना हैंडसेट मेकर वीवो ने सोमवार को भारत में क्वाड कैमरा सेटअप वाले अपने वीवो वी17 स्मार्टफोन को 22,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया. स्मार्टफोन में 32एमपी का फ्रंट कैमरा है, जिसे ई3 सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ 'आईव्यू' डिस्प्ले में रखा गया है.

वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटर्जी) निपुण मारिया ने कहा, "वी17 हमारी प्रमुख वी सीरीज का नवीनतम जोड़ है. यह भारतीय बाजार में वीवो की सफलता के लिए अभूतपूर्व रहा है. हम नवाचार और ग्राहक-प्रथम दर्शन पर केंद्रित हैं. वीवो की वी सीरीज ने काफी कुछ इंडस्ट्री की पहली विशेषताएं पेश की हैं. हम अपने ग्राहकों के लिए कम मूल्य पर सर्वश्रेष्ठ लाने का प्रयत्न करते हैं."

स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज है, जो मिडनाइट ओसियन और ग्लेशियर आईस कलर में मिलता है.

ये भी पढ़ें:निवेश बढ़ाने के मकसद से की गई कॉरपोरेट कर में कटौती: सुब्रमण्यम

यह 17 दिसंबर से वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, टाटाक्लिक और बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी साझेदार रिटेल स्टोर पर उपलब्ध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details