दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विस्तारा 2019 की दूसरी तिमाही में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी

एयरलाइन कंपनियों के संगठन आईएटीए की वार्षिक आम बैठक से इतर विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेस्ली थंग ने कहा कि हम भारत को उभरते हुए बाजार के तौर पर देखते हैं. हम यहां लंबी अवधि के लिए हैं.

विस्तारा 2019 की दूसरी तिमाही में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी

By

Published : Jun 3, 2019, 1:36 PM IST

सियोल:पूर्ण सेवा प्रदाता एयरलाइन विस्तारा की इस साल की दूसरी छमाही में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की योजना है. कंपनी ने चार साल पहले भारत में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी. विस्तारा मंजूरी मिलने पर मध्यम एवं लंबी दूरी की उड़ान सेवाएं भी शुरू कर सकती है.

यह एयरलाइन टाटा समूह एवं सिंगापुर एयरलाइन्स का संयुक्त उद्यम है.

एयरलाइन कंपनियों के संगठन आईएटीए की वार्षिक आम बैठक से इतर विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेस्ली थंग ने कहा, "हम भारत को उभरते हुए बाजार के तौर पर देखते हैं. हम यहां लंबी अवधि के लिए हैं."

ये भी पढ़ें:जेट के 2,000 कर्मचारियों को नौकरी देगी स्पाइसजेट : अजय सिंह

उन्होंने बिना किसी स्पष्ट विवरण के कहा कि एयरलाइन की 2019 की दूसरी छमाही में अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाओं की शुरुआत की योजना है.

हालांकि एयरलाइन की साल की पहली छमाही में उड़ान सेवाओं की शुरुआत की योजना थी. वर्तमान में विस्तारा के पास 22 विमान हैं और वह हर सप्ताह तकरीबन 850 उड़ानों का परिचालन करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details