मुंबई/नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में आर्थिक संकट देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. विमानन कंपनी भी महामारी की मार से अछूता नहीं है. गहराते संकट के बीच विमानन कंपनी विस्तारा के सीईओ ने जोर देकर कहा है कि विमानन कंपनी लंबी अवधि में अपने परिचालन में विस्तार को लेकर प्रतिबद्ध है. विस्तारा एयरलाइन ने करीब छह साल पहले परिचालन शुरू किया था.
विस्तारा के सीईओ लेस्ली थंग (Vistara chief Leslie Thng) ने कहा कि कंपनी ने अपनी अल्पकालिक योजनाओं में 'कुछ अस्थायी समायोजन और संशोधन' किए हैं, लेकिन कंपनी में 'सभी की नौकरी बचाने' पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
विस्तारा के सीईओ ने बताया कि विमानन कंपनी लंबे समय से घरेलू बाजार में है और उसके विकास में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने अपनी नेटवर्क क्षमता को समायोजित किया है और इस साल मार्च की शुरुआत में इसे लगभग कोविड-पूर्व की क्षमता के मुकाबले 75 प्रतिशत से घटाकर 25-30 प्रतिशत कर दिया गया है.
थंग ने कहा, 'दुनिया भर में हवाई यात्रा क्षेत्र में मांग को पूरी तरह से बहाल करने में टीकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. हमें उम्मीद है कि सरकार देश भर में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.'
थंग का कहना है कि कोविड- 19 की दूसरी लहर ठीक उस समय शुरू हुई जब विमानन उद्योग पिछले साल के कठिन दौर से आगे निकलकर सुधार के रास्ते पर बढ़ रहा था.
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने घरेलू हवाई यात्रा मांग को काफी प्रभावित किया है. गिरती मांग के साथ ही कई राज्यों द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाने के चलते विमानन कंपनियां कम क्षमता पर उड़ान भर रही हैं और वित्तीय संकट से भी जूझ रही हैं.