दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिका ने चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई पर रोक का फैसला 90 दिन टाला - China

ट्रंप प्रशासन के वाणिज्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह स्थगन अस्थाई है और इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी पर लगाई गई रोक के फैसले में कोई बदलाव नहीं आयेगा.

अमेरिका ने चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई पर रोक का फैसला 90 दिन टाला

By

Published : May 21, 2019, 3:02 PM IST

Updated : May 22, 2019, 4:45 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के अधिकारियों ने चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई पर लगाई गई रोक के फैसले को फिलहाल 90 दिन के लिये स्थगित कर दिया है. उनका कहना है कि यह स्थगन बड़े पैमाने पर होने वाली उठापटक से बचने के लिये दिया गया है.

ट्रंप प्रशासन के वाणिज्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह स्थगन अस्थाई है और इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी पर लगाई गई रोक के फैसले में कोई बदलाव नहीं आयेगा. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से अमेरिका और चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियों पर गहरा प्रभाव होगा. इसके बदले वह हुआवेई को अस्थाई लाइसेंस प्रदान करेगा जिससे कि वह अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यावसाय को जारी रख सकें.

ये भी पढ़ें-न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त करना चाहिए, कंपनी कर में पांच प्रतिशत हो कटौती: सुरजीत भल्ला

वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा कि, "अस्थाई सामान्य लाइसेंस से आपरेटरों को व्यवसाय जारी रखने के लिये दूसरी व्यवस्था करने का समय मिल जाता है और विभाग जरूरी सेवाओं के लिए हुआवेई के उपकरणों पर निर्भर अमेरिकी और विदेशी दूरसंचार कंपनियों के लिये उपयुक्त दीर्घकालिक उपाय कर सकेगा."

संक्षेप में कहा जाये तो यह लाइसेंस दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को मौजूदा हुआवेई मोबाइल फोन और ग्रामीण ब्रांडबैंड नेटवर्क को जारी रखने की सुविधा देगा. उधर, हुआवेई के संस्थापकों ने बीजिंग में कहा है कि अमेरिका कंपनी की ताकत को कम आंक रहा है. हुआवेई के संस्थापक रेन झेंगफई ने कंपनी पर रोक लगाने के अमेरिका के प्रयासों के समक्ष कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अमेरिका कंपनी की ताकत को कम आंक रहा है.

अमेरिका ने चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई पर रोक का फैसला 90 दिन टाला

सीसीटीवी के मुताबिक रेन ने कहा, "अमेरिका के राजनीतिज्ञों के मौजूदा व्यवहार से लगता है कि वह हमारी ताकत को कम आंक रहे हैं." उन्होंने कहा कि हुआवेई के 5जी पर कोई असर नहीं होगा. जहां तक 5जी प्रौद्योगिकी की बात है अगले दो से तीन साल तक कोई हुआवेई के बराबर नहीं पहुंच पायेंगे.

हुवावेई मुद्दे पर रुख तय करना सरकार का काम: ट्राई
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को कहा कि यह सरकार तय करेगी कि क्या भारत को हुवावेई मुद्दे पर कोई रुख तय करना चाहिए. नियामक ने कहा कि हुवावेई पर रुख तय करना एक बड़ा सवाल है जिसपर सरकार को फैसला करेगा.

एंड्राइड लाइसेंस रद्द होने के बावजूद सर्विस सेवा जारी रखेगी हुआवेई
मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की कंपनी हुआवेई अपने मौजूदा स्मार्टफोन और टैबलेटों पर सुरक्षा अपडेट और बिक्री बाद की सेवाएं (आफ्टर सेल सर्विस) उपलब्ध कराना जारी रखेगी. हालांकि कंपनी का एंड्राइड लाइसेंस रद्द होने के बाद उसके उत्पादों का भविष्य अनिश्चित है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को हुआवेई को प्रभावी रूप से अमेरिकी बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था. अमेरिका ने हुआवेई को देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया है. अमेरिका का यह कदम दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच एक कड़वे व्यापार युद्ध को बढ़ावा दे रहा है.

Last Updated : May 22, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details