नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 123.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. फंसे कर्ज में कमी और उसके लिये कम प्रावधान किये जाने से बैंक के मुनाफे में यह वृद्धि हासिल की गई.
शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में बैंक ने यह जानकारी दी है. एक साल पहले की इसी अवधि में बैंक को 883.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में बैंक को 105 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि सितंबर 2019 को समाप्त तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 3,013.74 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसकी आय 2,600.47 करोड़ रुपये थी.
यूनाइटेड बैंक की शुद्ध गैर - निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 30 सितंबर तक गिरकर 7.88 प्रतिशत रह गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 14.36 प्रतिशत था.
उसका सकल एनपीए या फंसा कर्ज सितंबर अंत में कम होकर सकल कर्ज का 15.51 प्रतिशत रह गया.
ये भी पढ़ें -विश्व बचत दिवस: पुरूषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा सतर्क, एफडी और पीपीएफ को देती हैं तरजीह
एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 22.69 प्रतिशत पर था. आंकड़ों में यह राशि शुद्ध एनपीए 8,658.10 करोड़ रुपये से घटकर 5,380.93 करोड़ रुपये जबकि सकल एनपीए 15,163.28 करोड़ रुपये से कम होकर 11,544.19 करोड़ रुपये रह गया.
बैंक का सितंबर 2019 तिमाही में प्रावधान और आकस्मिक व्यय कम होकर 436.42 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,481.24 करोड़ रुपये था.