दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में जल्द हवाई सेवाएं शुरु करेगी उबर, देखें वीडियो - लॉस एंजिल्स

उबर ने भारत में एयर टैक्सी के रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क के सिलसिले में केंद्र सरकार और एविएशन मिनिस्ट्री के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है.

भारत में जल्द हवाई सेवाएं शुरु करेगी उबर, देखें वीडियो

By

Published : Jun 13, 2019, 7:48 PM IST

नई दिल्ली:उबर ने डलास और लॉस एंजिल्स के बाद अपनी हवाई सेवाओं के लिए मेलबर्न को तीसरे शहर के रूप में चुना है. पिछले साल सितंबर में उबर ने यह कहा था कि वह भारत के साथ-साथ पांच वैश्विक स्थानों (जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस) में हवाई सेवा देने पर विचार कर रहा है.

उबर ने भारत में एयर टैक्सी के रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क के सिलसिले में केंद्र सरकार और एविएशन मिनिस्ट्री के साथ बातचीत शुरू कर दी है.

भारत में जल्द हवाई सेवाएं शुरु करेगी उबर
ये भी पढ़ें-अब ड्रोन के जरिए खाना पहुंचाएगा उबर, देखिए वीडियोउबर के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उबर एयर टैक्सी भारत सहित अन्य सभी चार संभावित देशों में अपना बाजार खड़ा करने में सफल होगा. उन्होंने ये भी कहा, " हम भारत में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और शहरी गतिशीलता के लाभों को लाने के बारे में उत्साहित हैं और हम आगे भी शहरी विमानन क्षेत्र में विकास जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details