दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

उबर को दूसरी तिमाही में 5.2 अरब डॉलर का घाटा - Platform

कंपनी ने इस घाटे के आधे हिस्से का जिम्मेदार आईपीओ के बाद कर्मचारियों को दिए गए स्टॉक मुआवजा और इससे जुड़े खर्चो को ठहराया है. जुलाई में, प्लेटफार्म ने पहली बार 10 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय प्लेटफार्म ग्राहक के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

उबर को दूसरी तिमाही में 5.2 अरब डॉलर का घाटा

By

Published : Aug 9, 2019, 7:20 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: मई में कंपनी के आईपीओ को मिली फीकी प्रतिक्रिया के बाद राइड मुहैया करानेवाली वैश्विक दिग्गज उबर ने दूसरी तिमाही में 5.2 अरब डॉलर का घाटा दर्ज किया है, जो कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा घाटा है.

कंपनी ने इस घाटे के आधे हिस्से का जिम्मेदार आईपीओ के बाद कर्मचारियों को दिए गए स्टॉक मुआवजा और इससे जुड़े खर्चो को ठहराया है.

ये भी पढ़ें-सुजुकी मोटरसाइकिल ने उतारी गिक्सर 250, कीमत 1.59 लाख रुपये

उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोसरोशाही ने एक बयान में कहा, "हमारे प्लेटफार्म की रणनीति लगातार मजबूत नतीजे देने की रही है. समीक्षाधीन तिमाही में, स्थिर मुद्रा में पिछले साल की दूसरी तिमाही की तुलना में ट्रिप्स में 35 फीसदी और बुकिंग में 37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है."

जुलाई में, प्लेटफार्म ने पहली बार 10 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय प्लेटफार्म ग्राहक के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

उबर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेल्शन चाई ने कहा, "हम विकास में लगातार निवेश करते रहेंगे. हम अच्छी विकास दर चाहते हैं और इस तिमाही में हमने इस दिशा में अच्छी प्रगति की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details