नई दिल्ली: ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने कहा है कि उसके जिन यात्रियों ने अपनी पिछली यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहना था, उन्हें आगे कैब बुक करने के लिए मास्क पहने सेल्फी दिखानी होगी.
उबर ने कहा कि इस नए फीचर से कैब चालकों से मिली जानकारी के आधार पर अगले यात्री के लिए यात्रा को सुरक्षित किया जा सकेगा. इससे पहले उबर ने इसी साल एक प्रौद्योगिकी तैयार की थी जिससे पता चलता है कि उसके चालकों ने वाहन चलाते समय मास्क पहना है या नहीं. इसके लिए चालकों को मास्क पहने सेल्फी लेनी होती है.
ये भी पढ़ें-'बुरे आर्थिक हालात के बीच, सरकार के लिए खर्च करना जरूरी'