नई दिल्ली:ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर अब यात्रियों को ई-रिक्शा से भी यात्रा कराएगी. कंपनी ने दिल्ली में अपने मंच से 100 ई-रिक्शा जोड़े हैं. इस तरह दिल्ली पहला शहर हो गया है, जहां उबर ई-रिक्शा की सेवा उपलब्ध कराने जा रही है.
उबर ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन वाहनों को दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशनों पर लगाया गया है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्री मंगलवार से उबर ऐप पर ई-रिक्शा की बुकिंग भी कर सकेंगे.
ये ई-रिक्शा ब्लू लाइन के अशोक पार्क मेन, डाबड़ी मोड़, ईएसआई बसईदारापुर, जनकपुरी पूर्व और उत्तम नगर पूर्व और अन्य मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे.